SUMIFS IN EXCEL

Microsoft Excel में , Sumifs Function का उपयोग कई कंडीशंस के आधार पर Data को जोड़ने के लिए किया जाता है।
Syntax of =Sumifs(sum_range, criteria_range1, criteria1, [criteria_range2, criteria2] ...)
मान लीजिए की आपके पास फ्रूट्स सेल्स का लोकेशन वाइज डाटा है , और हमे यह पता करना है की कौनसा फ्रूट्स किस लोकेशन में और कितना बेंचा गया है । मतलब की यहाँ हमे २ Conditions check करना है पहला Fruits Quantity और दूसरा Locations Wise , जहाँ Multiples कंडीशंस चेक करके डाटा को जोड़ना हो तो वहाँ पर Sumifs Formula का उपयोग कर सकते है ।
Sumifs in excel
Sumifs formula in excel
Sumifs formula
Sumifs
नोट : जब भी एक ही वर्कशीट में हम किसी फार्मूला और फंक्शन का उपयोग करेंगे, तो हमे ध्यान देकर रेंज को Absolute range में बदलना होगा नहीं तो फार्मूला को नीचे वाली Cells में खींचने पर गलत रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा ।
=SUMIFS(
$D$4:$D$13,
(F4 प्रेस करके डाटा को फिक्स $ किया गया ताकि फार्मूला ड्रैग करने में सलेक्ट रेंज सलेक्टेड डाटा पर ही रहे)
$B$4:$B$13, (F4 प्रेस करके डाटा को फिक्स $ किया गया ताकि फार्मूला ड्रैग करने में सलेक्ट रेंज सलेक्टेड डाटा पर ही रहे)
$H7, (केवल कॉलम को फिक्स किया गया ताकि फार्मूला ड्रैग करने में सलेक्टेड कॉलम पर ही फार्मूला एक्टिव रहे)
$C$4:$C$13,(F4 प्रेस करके डाटा को फिक्स $ किया गया ताकि फार्मूला ड्रैग करने में सलेक्ट रेंज सलेक्टेड डाटा पर ही रहे)
I$3 (केवल Row को फिक्स किया गया ताकि फार्मूला ड्रैग करने में सलेक्टेड Row पर ही फार्मूला एक्टिव रहे)
)
Scroll to Top