Indirect formula in excel , इनडायरेक्ट फ़ंक्शन बहुत कमाल का फार्मूला है, ये एक्सेल वर्कशीट में दिए गए Row और column Numbers के जरिये वैल्यू रिटर्न्स करता है। तथा ये डायनामिक रेंज बनाने के काम में use किया जा सकता है। यह एक टेक्स्ट स्ट्रिंग को अपने 'रेफ़्रेन्स' के रूप में लेता है तथा उस रेफ़्रेन्स के द्वारा वैल्यू रिटर्न्स करता है।
Syntax : Indirect (ref_text , [a1])
जब भी हम इनिशियल पॉइंट से न्यू इनिशियल पॉइंट पर जम्प करते है तो ध्यान रहे की Row down ओर column right जाने के लिए हम धनात्मक नंबर इनपुट करेंगे, यहीं हम row up & column left के लिए ऋणात्मक नंबर को इनपुट करेंगे ।
Very good..!! , तो चलिए अब हम आगे सीखते है कि, डयनमिक ऐरे कैसे बनाते है ओफ़्सेट फंक्शन से ?
मान लीजिये, कि आपके पास एक सेल्स का डाटा है, जिसमे यूजर को dynamically array कण्ट्रोल करना है, और डाटा को user को input वैल्यू के हिसाब से टोटल करना है, तब हम सबसे पहले इनिशियल पॉइंट (reference) को सेलेक्ट करेंगे और न्यू इनिशियल (rows, columns) 0,0 रहेंगे , फिर हम जहाँ तक dynamically array बनानी है वो row & column number इनपुट करेंगे for example -
indirect formula in excel
Scroll to Top