माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, if function का उपयोग, तार्किक यानि की कंडीशंस को चेक करने के लिए किया जाता है, यह फंक्शन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बहुत ही अधिक प्रयोग किया जाने वाला फंक्शन है।
Syntax : =iF (logical_test, value_if_true, value_if_false)
Logical_test : यहां हम वह वैल्यू लिखते / सेलेक्ट करते है, जिसके लिए हमे कंडीशन को चेक कराना होता है ।

Value_if_true : यदि कंडीशन ट्रू होती है तो, जो टास्क हमे परफॉर्म कराना होता है वह सेट करते है ।

Value_if_false : यदि कंडीशन false होती है तो, जो टास्क हमे परफॉर्म कराना होता है वह कंडीशन डिफाइन करते है ।
Example:-
जैसे कि employee मास्टर डाटा में से, हमे age के अकॉर्डिंग employee को allowed और dis-allowed करना है तो कंडीशन इस प्रकार से अप्लाई कर सकते है -
१- अगर कोई भी employee कि उम्र 18 साल से कम है तो उसे dis-allowed करना है।
२. अगर कोई भी employee कि उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक है तो उसे Allowed करना है।
if formula in excel
Nested If formula in excel : माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नेस्टेड इफ फार्मूला बहुत अधिक यूज़ किया जाने वाला फार्मूला है, हालाँकि..!! एक्सेल में नेस्टेड इफ के नाम से कोई भी फार्मूला मौजूद नहीं है, हम If फंक्शन में ही दूसरा If फंक्शन या कई If फंशन का उपयोग कर सकते है इस क्रियान्वयन को ही नेस्टेड इफ कहा जाता है।
Scroll to Top