HLOOKUP FORMULA IN EXCEL

Microshoft excel में, Hlookup Function का अर्थ "हॉरिजॉन्टल लुकअप" है। यह एक शक्तिशाली और व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला फ़ंक्शन है। जो आपको डेटा की तालिका में मान की खोज करने और फिर उस तालिका से संबंधित पंक्ति की जानकारी प्राप्तकरने के लिए किया जाता है।

इस Function का उपयोग मुख्य रूप से डेटा को एक पंक्ति में क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) खोज करने के लिए किया जाता है, जो डेटा सत्यापन (checking) और गतिशील रिपोर्ट (Dynamically Report) बनाने जैसे कार्यों के लिए विशेष रूप से किया जाता है।

इस Function का अध्ययन बहुत ही आवश्यक है, because ये Function एक्सेल में बहुत ही शक्तिशाली और सभी कंपनियों में उपयोग में आने वाला है, तथा Hlookup का ज़्यदातर उपयोग MIS , डाटा चेकिंग व Fast report बनाने में किया जाता है।
lookup_value : यह वह मान है जो आपके डाटा शीट १ में मौजूद तथा डाटा शीट २ में भी मौजूद है, जिसकी मदत से आप अन्य दांये कॉलम का मान प्राप्त कर सकते है।
row_index_num : यह वह Row नंबर है जिस Row नंबर का डाटा आप प्राप्त करना चाहते है। ध्यान रहे की जो Row नंबर आप इनपुट करेंगे वो row ऐरे (array) में कवर होना चाहिए तथा वो Row सदैव दाएं तरफ ही होना चाहिए।
[range_lookup] : यह एक वैकल्पिक तर्क है। यदि False अथवा 'O' (Zero) इनपुट किया गया है, तो इसका मतलब है कि Hlookup function सटीक मिलान करेगा। यदि Trrue अथवा 1 इनपुट किया गया तो है डाटा का सटीक मिलान होना आवश्यक नहीं होगा । (So, if you want to exact result always inpute 0 Zero)
Hlookup
Hlookup formula
Scroll to Top