GB WhatsAPP को कैसे करे डाउनलोडआइये यहां जाने यह कितना सुरक्षित है?

GB WhatsApp download and GB व्हाट्सप्प क्या हैं?

१. GB व्हाट्सप्प, व्हाट्सप्प का ही क्लोन एप्लीकेशन है, जोकि व्हाट्सप्प से कईगुना ज़्यादा फीचर्स प्रोवाइड करता है।

२. व्हाट्सप्प में प्राइवेसी के चलते कुछ फीचर्स को पब्लिश नहीं किया गया है, जो की GB व्हाट्सप्प में देखने को मिल जायँगे।

gbwhatsapp download

 इसके फीचर्स क्या – क्या है?

  1. GB व्हाट्सप्प में आप किसी को भेजे गए संदेस को एडिट मोड में ओपन करके उसे परिवर्तित भी कर सकते है, जो की प्राइवेसी की दृस्टि से सही नहीं है
  2. GB व्हाट्सप्प में आप बड़ी साइज की भी फाइल को सेंड कर सकते है।
  3. GB व्हाट्सप्प में आप टाइपिंग…. स्टेटस को भी छिपा सकते है, साथ ये देखे गए स्टेटस को भी हाईड करने की सुविधा देता है।
  4. GB व्हाट्सप्प के फीचर्स से आप किसी अन्य का स्टेटस बिना जानकारी से भी देख सकते है,
  5. GB व्हाट्सप्प किसी को भी मैसेज शेड्यूल कर सकते है जिससे की आपके शेड्यूल किये टाइम पर संदेस स्वतः ही सेंड हो जायेगा ।
  6. GB व्हाट्सप्प में अगर आपको व्हाट्‌सएप पर मैसेज आने बंद करना हो तो आप बिना इंटरनेट के ही डीएनडी फीचर ऑन करके आसानी से मैसेज आने बंद बंद कर सकते है ।
  7. GB व्हाट्सप्प डिलीट किये गए मैसेज को भी रीड काने की अनुमति देता है साथ ही किसी अन्य के द्वारा लगाया गया स्टेटस को भी डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
  8. GB व्हाट्सप्प में आप किसी भी चैट को लॉक (पासवर्ड) लगा सकते हो, साथ ही आप व्हाट्सप्प के मेन पेज से किसी की चैट हाईड भी कर सकते हो।

क्या GB WhatsApp सुरक्षित है?

कोई भी एप्लीकेशन जो गूगल प्ले स्टोर में लिस्ट न हो उन एप्लीकेशन को आमतौर पर सुरक्षित नहीं माना जाता है, यही बात की जाये GB व्हाट्सप्प की तो यह भी व्हाट्सप्प एप्लीकेशन का क्लोन एप्लीकेशन है या कह सकते है की मोड एप्लीकेशन है जिस उपयोग करना यूजर्स के लिए बैन करने की सख्त पॉलिसी है।

साथ ही हम आपको यह भी बता दे की जीबी व्हाट्सएप के मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं होते हैं, ऐसे में यूजर्स को पर्सनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बढ़ सकता है तथा इसमें यूजर्स को एड भी देखने को भेजे जाते है, इसलिए इसे उपयोग करने से बचना चाहिए। इसके अलावा यदि आपको जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना ही है, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

GB WhatsApp डाउनलोड करें?

1: आप अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर पर जाएं और GB WhatsApp download सर्च करें। यहां आपको कई सारी लिंक मिलेंगे, आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है https://gbapps.net/download-gbwhatsapp/?dl=1# और यह से GB व्हाट्सप्प कर सकते है।

2: GB व्हाट्सप्प डाउनलोड होने के बाद इसको इंस्टॉल करें।

3: GB व्हाट्सप्प को इंस्टॉल करते समय आपको फोन में सिक्योरिटी सर्टिफिकेट एक्सपायर होने का मैसेज दिखाई देगा आप ओके कर इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करें। इंस्टॉलेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद मोबाइल नंबर के साथ साइन इसे कॉन्फ़िगर कर लें।

आप शायद यह भी पसंद करें : कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट कैसे बनायें ?

ध्यान दें:- ये लेख केवल ” GB WhatsApp download कैसे करना ,और इसके क्या फीचर्स है “ इस के बारे में एक छोटी से जानकारी साझा कर रहा है अतः जीबी व्हाट्सएप के मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं है और पर्सनल सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है। इसलिए हम आपको GB WhatsApp download करने की सलाह नहीं देंगे। धन्यवाद् ..!!

Scroll to Top