माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, आप वर्कशीट और ऑब्जेक्ट को "अत्‍यधिक छिपा " extremely hide कर सकते हैं।
extremely hide के लाभ :- यदि आपने कोई सीक्रेट डाटा अपनी वर्कशीट में रखा हुआ है, और उस डाटा से कोई अन्य शीट पर किसी प्रकार की कोई लिंकिंग है, तो आप ऐसे में डाटा शीट डिलीट नहीं करना चाहेंगे और न ही डाटा शीट किसी अन्य को देखने की अनुमति देना चाहेंगे ऐसे में आप एक्सट्रेमेली हाईड का उपयोग कर सकते है।
किसी एक्सेल वर्कशीट को एक्सट्रेमेली हाईड करने के लिए सबसे पहले आपको VBA एप्लीकेशन को ओपन करना होगा, यहां बताया गया है कि आप यह कैसे कर सकते हैं।
स्टेप १: अपनी एक्सेल फाइल को आपने करे और ALT + F11 को दबाएं Visual Basic for Applications (VBA) एडिटर ओपन हो जायेगा ।
Extremely hide worksheet of excel
स्टेप २: इमेजेज में दर्शाये गए चरणों का पालन करे , जिस भी वर्कशीट हो Hidden करना हो उसका चयन करें, और फिर फिर निचे दर्शये गए विज़िबल visible ऑप्शन में xlSheetVeryHidden को सेलेक्ट कर दे और VBA Application को बंद कर दें आपकी शीट extremely hide हो जाएगी ।
Extremely hide sheet of excel
Excel hide
Hidden excel sheet
Scroll to Top