काम करते समय यदि कोई Text or Picture Delete हो जाए या फिर डिलीट कर दिया हो तो, Ctrl+Z Press करके 'Undo' यानी वापस लाया जा सकता है। ,उसी प्रकार किसी 'Undo' किये गए Text or Picture को फिर से लौटाना Ctrl+Y यानी 'Redo' कहलाती है।
Undo का उपयोग अंतिम कार्य को वापसी के लिए किया जाता है। हम Excel sheet में 100 बार तक काम उलट सकते हैं। और Data को पहले जैसा कर सकते हैं जैसे कि वह पहला था ।
तथा Redo का उपयोग Undo किये गये कार्यो को वापस लौटाने के लिए किया जाता है Redo को भी 100 बार तक use कर सकते हैं। और Data को पहले जैसा कर सकते हैं जैसे कि वह पहला था।