COUNTIF IN EXCEL

Microsoft Excel में, Countif Formula का उपयोग मूल रूप से गणना (काउंटिंग) करना ही है।

मान लीजिये आपके पास एक डाटासेट है जिसमे की दिनभर में बेंचे गए Fruits लिखे हुए है, और हमे पता करना है की कौन सा Fruits कितने बार बेंचा गया है तो हम COUNTIF FORMULA का उपयोग कर सकते है।
Syntax of = Countif(range, criteria)
Range : यह वह रेंज है जिसमें आपका data हैं।
Criteria : यह वह शर्त है जिसके हिसाब से आप काउंटिंग करना चाहते हैं।
Countif in excel
Countif formula in excel
Countif formula
Countif
नोट : जब भी एक ही वर्कशीट में हम किसी फार्मूला और फंक्शन का उपयोग करेंगे, तो हमे ध्यान देकर रेंज को Absolute range में बदलना होगा नहीं तो फार्मूला को नीचे वाली Cells में खींचने पर गलत रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा ।

जैसे B4:B13 में, : (कोलेन) के आगे और बाद में F4 Press करेंगे तो Range में सही जगह पर $ लग जायेंगे और रेंज Fixed हो जाएगी B$4:$B$13 तब डाटा ड्रैग करेने में कोई गलती नहीं होगी ।
Scroll to Top