शरीर पर मौजूद तिलों और अंगों के बारे में

ज्योतिष के क्षेत्र में भारत, संसार के समस्त देशो से भी अधिकआगे रहा है। सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों और अंगों के बारे में दर्शाया गया है। आपको यह भली भांति ज्ञात है कि शरीर पर कई जगह तिल होते हैं। किन्तु यह शुभ है या अशुभ इसकी विवेचना उसके निर्धारित साइज तथा सही जगह पर होना ही निर्भर करता है । वहीं कुछ अंगो पर तिल होना काफी भाग्यशाली माना जाते हैं जो कि शरीर पर होने से इंसान के जीवन में बहुत कुछ उपलब्धियां हासिल होती है। आइए जानते हैं कि

ठोड़ी पर काला तिल का होना (thodi me til hone ka matlab)

ठोड़ी पर काला तिल का होना
ठोड़ी पर काला तिल का होना

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार यदि ठोड़ी पर तिल होता है तो वह बहुत ही अधिक शुभ माना जाता है ठोड़ी पर तिल होने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। साथ ही ऐसे लोगों को पैसा कमाने का काफी जुनून रहता है और उन्हें सफलता बहुत ही जल्दी ही प्राप्त हो जाता है। अतः जिन महिलाओं की ठोड़ी पर तिल होता है उन्हें सजने संवरने का ज्यादा शौक होता है। ये महिलाएं फैशन पर खूब खर्च करती हैं। और ये महिलाएं बहुत ही भाग्यशाली तथा कोमल ह्रदय वाली होती है।

माथे पर बायीं ओर काला तिल का होना (Mole on Forehead)

माथे पर बायीं ओर काला तिल का होना
माथे पर बायीं ओर काला तिल का होना

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार यह माना जाता है कि जिन लोगों के माथे के बाएं हिस्से में कला तिल होता है वो लोग काफी खर्चीले स्वभाव के होते हैं। तथा इनमे स्वार्थ की भावना अधिक रहती है जिससे परिवार में इनको कई बार लोग गलत तरीके से लेते हैं और इन्हें कभी कभी अपमान भी सहना पड़ जाता है।

भौंह पर बायीं ओर तिल का मतलब क्या होता है (Mole on left Eyebrow)

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति की बाईं तरफ भौंह पर तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति दुर्भाग्य की ओर अग्रसर होते हैं। तथा व्यक्ति को बिजनस और नौकरी दोनों ही जगह काफी  कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इनको सफलता पाने के लिए बार-बार चुनौतियों और बहुत अधिक संघर्ष का सामना करना पड़ता है। तथा ऐसे लोग सफलता पा कर ही रहते है ।भौंह पर बायीं ओर तिल का मतलब क्या होता है

होंठ पर तिल होना (Mole on lip)

होंठ के ऊपर तिल होना ये बताता है कि आप बहुत आकर्षित हैं और अपनी सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत भी है आपकी बातो का लोगों पर बहुत असर होता है ऐसे लोग खुशहाल रहते है इन्हें प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है तथा ऐसे व्यक्ति खाने पीने का भी बहुत अधिक शौक रखते है जिस कारन से इन्हे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।होंठ पर तिल होना

Scroll to Top